पुण्यतिथि पर नमनः लोगों के दिलों में जिंदा हैं जेपी, लोकनायक के विचारों से बनेगा सपनों का भारत - जेपी आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकनायक जयप्रकाश की आज 40वीं पुण्यतिथि है. बिना किसी शासकीय पद पर आसीन होते हुए उनके उठाए गए क्रांतिकारी कदम से लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं. उनके विचार तकनीकि दौर में भी प्रासंगिक है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनकी संपूर्ण क्रांति ने भारतीय राजनीति में एक युग की शुरूआत की जो नये भारत के निर्माण में अहम योदगान रखता है.