बेतिया: देश के नौनिहाल चरा रहे हैं बकरी, कोरोना काल में नहीं हो रही पढ़ाई - स्कूल बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
यह वह नौनिहाल हैं, जिनके कंधे पर कल का भारत है. इन्हीं पर भविष्य है. यही भविष्य के निर्माता हैं. भारत इन्हीं के कंधों पर आगे बढ़ेगा. यही कल के नीति निर्माता है और खेवनहार हैं. लेकिन कोरोना ने हालात यह कर दिया है कि आज यह बकरी चरा रहे हैं, मछली पकड़ रहें हैं, क्योंकि इनका स्कूल बंद हैं.