कदवा से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्र भूषण ठाकुर, बोले- आज भी एनडीए प्रत्याशू हूं - कटिहार विधानसभा चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः 2015 के विधानसभा चुनाव में कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े चंद्र भूषण ठाकुर को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो इन्होंने एलजेपी का दामन थाम लिया है. वे इस बार लोजपा के टिकट पर कदवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. लोजपा के चुनावी मैदान में आने से कदवा विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. एक ओर जहां महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक शकील अहमद खान हैं, वहीं एनडीए ने जदयू के टिकट से कटिहार के डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं संघ से जुड़े चंद्र भूषण ठाकुर लोजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोजपा प्रत्याशी चंद्र भूषण ठाकुर ने बताया कि आज भी वे एनडीए के प्रत्याशी हैं और आगे भी रहेंगे, इसलिए कोई भटकाव की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली जैसे मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. बाढ़ के कारण क्षेत्र के किसानों का फसल बर्बाद हो गया, लेकिन यहां के विधायक और सांसद इस और कोई ध्यान नहीं दिए और न ही क्षेत्र के विधायक और सांसद रोजगार को लेकर कोई काम किए हैं.