लखीसराय: सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से चैती छठ पूजा संपन्न - Chaiti Chhath Puja completed
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6604459-thumbnail-3x2-ls.jpg)
लखीसराय: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं को चैती छठ पूजा घर पर ही मनाने का निर्देश दिया था. नदी, कुंड, तालाब और अन्य जलाशयों के सभी घाटों पर जाने से सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी. इसी क्रम में जिले के महीसोना गांव में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घरों में ही चैती छठ पूजा के मौके पर छठवर्तियों ने डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए पर्व कर रही महिलाओं और श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. हालांकि, लॉकडाउन के कारण पूजन सामग्री एकत्र करने में श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी जरूर हुई है. बावजूद इसके व्रती संयम और आस्था के साथ इस महापर्व को पूरा करने में जुटे हुए हैं.