नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब परिसर में पार्क किया हुआ सफारी वाहन अचानक धू-धूकर जलने लगा. जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक वाहन जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वाहन किसकी थी यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन स्थानीय बाजार निवासी एक व्यक्ति का है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध रूप से वाहन पार्क किया गया था. पूरे अस्पताल को अवैध पार्किंग के रूप में घोषित कर दिया गया है और कई गाड़ी लगी रहती है. गाड़ी में आग लगने के बाद अस्पताल के मरीजों और लोगों को आनन-फानन में अस्पताल से इधर-उधर भागना पड़ा. हालांकि, इस आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई.