Danapur Crime: दुल्हन के कमरे में रात को घुसा चोर.. लाखों रुपए के गहने लेकर मिनटों में हुआ चंपत - ETV BHARAT
🎬 Watch Now: Feature Video
दानापुर: बिहार के दानापुर (Danapur Crime) में चोरों ने दुल्हन के 20 लाख रुपए (20 lakh jewellery stolen) के गहने चुरा लिए. मामला रूपशपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में शादी समारोह चल रहा था. दुल्हन के कमरे में वेटर के यूनिफॉर्म में चोर कमरे में घुसा और ट्रॉली बैग लेकर चंपत हो गया. इस दौरान किसी की भी नजर चोर पर नहीं पड़ी. हालाकि सीसीटीवी में चोर की ये करतूत कैद हो गई. देखें वीडियो-