बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत राजनगर में कार्यक्रम, विधायक से खुश दिखे लोग - बोल बिहार बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनीः जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत का खास कार्यक्रम बोल बिहार बोल आयोजित की गई. राजनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने निवर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान के द्वारा की गई कार्यों को लोगों ने सराहा. प्रोफेसर गीतनाथ झा ने बताया की राजनगर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा काम किया गया है. बिजली नगण्य रहती थी, वहीं अब 23 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. बदहाल सड़क से निजात मिल गई है. सड़कों का जाल बिछ चुका है. उन्होंंने कहा कि शिक्षा में गिरावट आई है. शिक्षा का जो विकास होनी चाहिए था वह विकास नहीं हो पाया है.