संदेश में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, जनता बोली- विकास का है इंतजार - बोल बिहार बोल में बोली संदेश की जनता
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम लोकतंत्र के इस महापर्व में विधानसभा में पहुंचकर जनता से बात कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि विगत 15 सालों में उनके क्षेत्र में कितना विकास हुआ है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के संवाददाता "बोल बिहार बोल" कार्यक्रम के तहत जिले के संदेश विधानसभा में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. संदेश के वर्तमान विधायक राजद के अरुण यादव हैं जो दुष्कर्म मामले के आरोपी बनाए जाने के कारण, उन्हें टिकट ना देकर राजद ने उनकी पत्नी को किरण देवी को टिकट दिया है. अरुण यादव ने 2015 के चुनाव में संजय टाइगर को हराकर संदेश की सीट पर अपना कब्जा जमाया था.