नागरिकता संशोधन विधेयक पर JDU का 'U टर्न', विपक्ष ने बताया दिखावटी - stand of jdu
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: भाजपा और जदयू के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर मतभेद दिखाई देने लगा है. पहले समर्थन की बात कह कर जेडीयू ने अब चुप्पी साध रखी है. पार्टी नेता अब नए सिरे से विचार करेंगे और फिर उस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा. जेडीयू के स्टैंड पर विपक्ष ने भी करारा प्रहार किया है.