बेलसंड में ETV चौपाल, लोगों ने विधायक पर क्षेत्र को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: जिले का 30 बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का गठन 1951 में हुआ था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 पंचायत हैं और इस विधानसभा क्षेत्र का 1977 से 1995 तक स्वर्गीय डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने नेतृत्व किया था. 2010 से जदयू की सुनीता सिंह चौहान विधायक हैं. जनता का आरोप है कि आज तक जितने भी विधायक इस क्षेत्र से चुनकर गए आए हैं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं किया है. जबकि यह विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, जिस कारण यहां के किसानों की हालत हमेशा दयनीय बनी रहती है. इसके बावजूद किसी स्थानीय विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या के समाधान की दिशा में आज तक कोई प्रयास नहीं किया है. ईटीवी भारत की चौपाल कार्यक्रम में सौली रुपाली पंचायत के मतदाताओं ने बताया कि बिजली को छोड़कर कोई भी विकास कार्य उनके पंचायत में नहीं हुआ है. ग्रामीण सड़कें आज तक निर्माण के अभाव में जर्जर पड़ी हुई हैं. प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है. लेकिन विधायक ने उनके पंचायत क्षेत्र के विकास में अभिरुचि नहीं दिखाई.