आस्था के मंच से फूहड़ता के ठुमकों का जिम्मेदार कौन.. कहां जा रहा समाज.. क्या कर रहा सिस्टम? - Violation of protocol in Saraswati Puja
🎬 Watch Now: Feature Video
सरस्वती पूजा संपन्न हो गई. कहीं पूरा भक्ति के साथ तो कहीं ऐसी हरकतों के साथ जिससे सिस्टम पर सवाल खड़ा होता है. सिस्टम पर सवाल की बात इसलिए कि एक तरफ विद्या की देवी की अराधना हुई तो कई जगहों पर इसी दौरान सांस्कृतिक मंच सजे. बार-बालाओं के अश्लील ठुमके लगे और उन ठुमकों (Bar Girls Dance On Occasion of Saraswati Pooja) पर रातभर लोग झूमते रहे. इस दौरान हमारा प्रशासन कहां सोया रहा. कहां खोया रहा, इसका जवाब कौन देगा. जरा वीडियो को देखिए और विचार कीजिए.
Last Updated : Feb 8, 2022, 12:09 PM IST