जिंदा है शहाबुद्दीन का खौफ! कब्र पर मजार बनाने से रोका तो समर्थकों ने दिखाई दबंगई - Shahabuddin grave in delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
आईटीओ दिल्ली गेट जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम में दफन पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कब्र का पक्कीकरण किया जा रहा है. इस कब्रिस्तान में पक्की कब्र बनाने की मनाही है. फिर भी बाहुबली शहाबुद्दीन के परिजन और समर्थक दो गज जमीन कब्जा करने में जुटे हैं. कब्रिस्तान कमेटी की पहल और सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद फिलहाल काम को रोक दिया गया है.