बाघों के संरक्षण लिए कोलकत्ता का यह दंपत्ति चला रखा है अनूठा मुहिम - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कोलकत्ता के एक दंपत्ति ने बाघ के संरक्षण के लिए अनूठा पहल की है. पूरे देश में रजिन्द्र दास और उवकी पत्नी गीतांजलि बाइक से भ्रमण कर लोगों को जगरूक कर रहे हैं. यह दंपत्ति कलकत्ता से 15 फरवरी 2019 से बाइक से इस मिशन पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान यह दंपत्ति पटना पहुंचे हैं.