कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट - बिहार में कोरोना संक्रमण
🎬 Watch Now: Feature Video
गया शहर के विष्णु मसान घाट मगध क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है, लोग दूर-दूर से शवदाह करने यहां आते हैं. सामान्य दिनों में एक शवदाह 5 हजार में हो जाता था, लेकिन महामारी में 10 हजार से लेकर 20 हजार तक एक शव जलाने के लिए खर्च करना पड़ रहे हैं. नगर निगम भी इस लूट में शामिल है. आपदा को अवसर में बदलकर सभी ने अंतिम संस्कार को कारोबार में तब्दील कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Last Updated : May 6, 2021, 10:39 PM IST