रोहतास के युवा अंकित गुप्ता का हुआ ISRO में चयन, इलाके के लोगों में खुशी का माहौल - Ankit gupta selected in ISRO
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास का रहने वाला अंकित अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने नाना के घर गोरखपुर पढ़ने चला गया. 12वीं के बाद उसका नामांकन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में हुआ. जहां उसने हर एग्जाम में 75% से उपर ही मार्क्स लाया. इस वजह से इसरो में उसका चयन फ्री में हुआ.