कृषि मंत्री प्रेम कुमार बोले- केंद्र का राहत पैकेज बिहार के लिए करेगा संजीवनी का काम - central economic package
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सुधारों के लिए जिस पैकेज का ऐलान किया है, उससे बिहार का बहुत ज्यादा फायदा होगा. बिहार की पूरी आर्थिक संरचना ही खेती है और लगभग 89 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. निर्मला सीतारमण के आर्थिक सुधारों के ऐलान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आर्थिक सुधारों को लेकर जो पैकेज जारी किया गया है, उससे निश्चित तौर पर वैसे राज्यों को ज्यादा फायदा होगा, जो सेवा क्षेत्र के बुनियादी व्यवस्था से जुड़े हैं.