जवाब दीजिए नेताजी में अच्छे लाल यादव, बोले- विकास के मुद्दे पर लोगों से मांग रहा हूं वोट - आरजेडी के बागी उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम चिरैया विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां आरजेडी प्रत्याशी अच्छेलाल यादव ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए अपनी जीत का दावा किया. आरजेडी प्रत्याशी अच्छे लाल यादव वर्तमान में चिरैया प्रखंड के प्रखंड प्रमुख हैं और पार्टी की राजनीति करते रहे हैं. आरजेडी से अच्छे लाल यादव को टिकट मिलने के बाद पार्टी के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. अच्छे लाल यादव के साथ पार्टी के बागी उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण यादव का भी यादव वोटरों पर अपनी दावेदारी है. इन सबके बीच अच्छे लाल यादव क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर लोगों से वोट मांग रहे हैं. दरअसल, चिरैया विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर चिरैया विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी प्रत्याशी अच्छे लाल यादव भी मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हैं.