जब ऊषा ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार- 'सर, मैं शादी करना नहीं, बल्कि अभी पढ़ना चाहती हूं' - banka news
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: जिले के चांदन लालबाजार निवासी नबालिग पुत्री ऊषा को जब आभास हुआ कि उसके माता-पिता उसकी शादी तय कर रहे हैं, तो पहले तो उसने परिवार के लोगों को पढ़ाई पूरी होने तक शादी नहीं करने की मांग की. इसके बाद, जब परिजन नहीं माने, तो ऊषा ने जो किया. उसके लिए उसके स्कूल ने ऊषा को सम्मानित किया.