गोपालगंज: 6 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार - अनुमंडल पुलिस अधिकारी नरेश पासवान
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में खैनी व्यवसायी से 6 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल और सिम को भी बरामद किया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी नरेश पासवान ने बताया कि करीब 8 दिन पहले थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी खैनी व्यवसायी चुनमून शर्मा से फोन पर कुछ अपराधियों 6 लाख की रंगदारी मांग थी. इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू की. जांच के दौरान रंगदारी मांगने वालों 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.