Bihar Budget Session: सदन में विपक्ष का हंगामा, भाई वीरेंद्र बोले- विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगें CM - Bihar Budget Session
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) चल रहा है. बजट सत्र का आज 12वां दिन है. विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू (RJD MLA Protest In Bihar Assembly) हुई. मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के विवाद मामले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने निशाना साधा. वहीं, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी से ऊपर उठकर हम लोग लोकतंत्र को बचाने में लगे हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सदन चलाने के लिए आसन पर आज नहीं बैठे. सभापति प्रेम कुमार सदन को संचालित कर रहे थे. विपक्ष की मांग थी कि विधानसभा अध्यक्ष आसन पर आएं. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने साफ कहा कि जब तक मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST