Ganesh Puja 2023: छपरा में विराजे गणपति बप्पा, प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से हुई पूजा अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 20, 2023, 10:23 AM IST
सारणः पूरे देश में धूमधाम से गणेश पूजा की जा रही है. बिहार के छपरा में गणेश पूजा (Ganesha Puja in Chapra ) की गई. छपरा के सोनार पट्टी में एक मात्र प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ की गई है. यह पूजन नौ दिन तक किया जाएगा. दसवे दिन अनंत चतुर्दशी को बप्पा की विदाई होगी. उन्हें शोभायात्रा के रूप में पूरे शहर में घुमाया जाएगा इसके बाद पवित्र सरयू नदी में बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा में बप्पा की स्थापना लगातार 34वर्षों से की जा रही है. आयोजकों ने बताया की आज से 34 साल पहले यहां छोटे से गणपति विराजे थे, जो आज इतने भव्य स्वरूप ले चुके हैं. 34 सालों से इनकी अनवरत पूजा की जा रही है. सर्वप्रथम बप्पा की स्थापना होती है और उसके बाद विधि विधान से उनकी पूजा की जाती है. उनका प्रिय मोडक उन्हें अर्पित किया जाता है. 10 दिन सुबह शाम आरती होती है.