Patna News : 'बिहार में गंगा के मैदानी क्षेत्रों में वेटलैंड का होगा विकास', कार्यशाला में बोले तेज प्रताप यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से गंगा के मैदानी क्षेत्रों में आर्द्रभूमि (वेटलैंड)के प्रबंधन एवं संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव और सचिव वंदना प्रेयसी ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया. इस मौके पर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में कुल लगभग चार हजार वेटलैंड अवस्थित है. बिहार सरकार आर्द्र भूमियों के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि आर्द्र भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने पर बल दिया गया है. कुछ जलाशय को विभाग के द्वारा रूपरेखा तैयार कर विकसित किया जाएगा. इससे कि बिहार राज्य में रहने वाले कृषि एवं मत्स्य पालन पर आधारित लोगों को इस परियोजना से जीविकोपार्जन हेतु अवसर मिलने की संभावना है. वन जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि राज योजना एग्रीकल्चर रोड मैप के तहत आद्र भूमि का मैनेजमेंट प्लान बनाएं इसी प्रकार से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.