ETV Bharat / state

बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, श्राद्धकर्म में आई 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या - BEGUSARAI CRIME

बेगूसराय से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में आई नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है.

Begusarai Crime
बेगूसराय में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 8:01 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक 10 साल की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. लड़की अपने एक रिस्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में खगड़िया से परिवार के साथ आई थी. जिसके बाद लड़की रात से ही लापता था. लड़की का शव घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बरामद किया गया है.

नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या: मौके पर एसपी समेत वरीय अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. वहीं साहेबपुरकमाल पुलिस को आज एक सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे कर उसकी हत्या कर दी गई है. सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया और थानाध्यक्ष साहेबपुरकमाल सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल के पास पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

श्राद्धकर्म में खगड़िया से आई थी नाबालिग: परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि श्राद्धकर्म को लेकर उनके एक रिश्तेदार खगड़िया जिला से परिवार के साथ आये थे. श्राद्धकर्म को लेकर बीते रात कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण परिवार के लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया की लड़की घर नहीं है. जब पता चला कि वो लापता है तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. वहीं माइक से अनाउंस भी कराया गया पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

"लड़की कल रात को लापता हो गई थी. सुबह में काफी खोजबीन किया गया तो पता चला की घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में लड़की की लाश पड़ी हुई है. बच्ची के साथ गलत कर उसकी हत्या की गई है."-परिजन

जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल टीम: पुलिस द्वारा घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई जाने की बात कही जा रही है. साथ ही मृतिक लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी मनीष ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वंय घटना स्थल पर पहुंच जांच की. एसपी मनीष ने बताया की डीएसपी बलिया के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

"बच्ची अपने रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में आई थी, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कारवाई की जा रही है."-मनीष, एसपी बेगूसराय

पढ़ें-सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने कैमूर से औरंगाबाद पहुंच गई प्रेमिका, पिस्टल की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक 10 साल की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. लड़की अपने एक रिस्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में खगड़िया से परिवार के साथ आई थी. जिसके बाद लड़की रात से ही लापता था. लड़की का शव घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बरामद किया गया है.

नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या: मौके पर एसपी समेत वरीय अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. वहीं साहेबपुरकमाल पुलिस को आज एक सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे कर उसकी हत्या कर दी गई है. सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया और थानाध्यक्ष साहेबपुरकमाल सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल के पास पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

श्राद्धकर्म में खगड़िया से आई थी नाबालिग: परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि श्राद्धकर्म को लेकर उनके एक रिश्तेदार खगड़िया जिला से परिवार के साथ आये थे. श्राद्धकर्म को लेकर बीते रात कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण परिवार के लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया की लड़की घर नहीं है. जब पता चला कि वो लापता है तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. वहीं माइक से अनाउंस भी कराया गया पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

"लड़की कल रात को लापता हो गई थी. सुबह में काफी खोजबीन किया गया तो पता चला की घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में लड़की की लाश पड़ी हुई है. बच्ची के साथ गलत कर उसकी हत्या की गई है."-परिजन

जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल टीम: पुलिस द्वारा घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई जाने की बात कही जा रही है. साथ ही मृतिक लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी मनीष ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वंय घटना स्थल पर पहुंच जांच की. एसपी मनीष ने बताया की डीएसपी बलिया के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

"बच्ची अपने रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में आई थी, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कारवाई की जा रही है."-मनीष, एसपी बेगूसराय

पढ़ें-सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने कैमूर से औरंगाबाद पहुंच गई प्रेमिका, पिस्टल की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.