ETV Bharat / state

फाइनेंस कर्मी के सीने में उतार दी गोली, लूटपाट का विरोध करने पर बौखलाए अपराधी ने की हत्या - GAYA MURDER

बिहार के गया में हत्या से सनसनी फैल गयी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोरी मार दी.

Murder In Gaya
गया में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 7:57 AM IST

गया: बिहार के गया में हत्या, लूट जैसी घटना आम हो गयी है. गुरुवार की रात डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 पर बसेता गांव के समीप फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सीने में गोली उतार दी, जिससे फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

खेत में मिला शव: मृतक की पहचान रोहतास जिले के तिलमा गांव निवासी 33 वर्षीय संतोष कुमार शाह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो बाइक बरामद हुई है. मृतक का शव सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

पास 49 हजार नकद मिले: पुलिस के अनुसार मृतक के पास से 49 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी जब कलेक्शन कर लौट रहा था तो अपराधियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया. पहले लूटपाट की कोशिश की गयी है. विरोध करने पर बौखलाए अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी और भाग गए. देर शाम होने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

एसआईटी करेगी जांच: इधर, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. मौके पर एफएसएल स्क्वाड डॉग की टीम पहुंची है. घटना की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में इमामगंज थानाध्यक्ष ने नया खुलासा किया है.

"बसेता गांव के समीप फाइनेंस कर्मी का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल से दो बाइक की बरामदगी हुई है. कुछ दूरी पर गिलास और शराब की बोतल मिली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -अमित कुमार, थानाध्यक्ष, इमामगंज

ये भी पढ़ें: एक चुटकी खैनी नहीं दी तो पत्थर से कूचकर मार डाला, आरोपी 'पगला' गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में हत्या, लूट जैसी घटना आम हो गयी है. गुरुवार की रात डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 पर बसेता गांव के समीप फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सीने में गोली उतार दी, जिससे फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

खेत में मिला शव: मृतक की पहचान रोहतास जिले के तिलमा गांव निवासी 33 वर्षीय संतोष कुमार शाह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो बाइक बरामद हुई है. मृतक का शव सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

पास 49 हजार नकद मिले: पुलिस के अनुसार मृतक के पास से 49 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी जब कलेक्शन कर लौट रहा था तो अपराधियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया. पहले लूटपाट की कोशिश की गयी है. विरोध करने पर बौखलाए अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी और भाग गए. देर शाम होने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

एसआईटी करेगी जांच: इधर, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. मौके पर एफएसएल स्क्वाड डॉग की टीम पहुंची है. घटना की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में इमामगंज थानाध्यक्ष ने नया खुलासा किया है.

"बसेता गांव के समीप फाइनेंस कर्मी का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल से दो बाइक की बरामदगी हुई है. कुछ दूरी पर गिलास और शराब की बोतल मिली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -अमित कुमार, थानाध्यक्ष, इमामगंज

ये भी पढ़ें: एक चुटकी खैनी नहीं दी तो पत्थर से कूचकर मार डाला, आरोपी 'पगला' गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.