Madhubani Municipal Election: वोटिंग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान - मधुबनी नगरपालिका निर्वाचन 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनीः बिहार के मधुबनी में नगरपालिका निर्वाचन 2023 के तहत निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही पुलिस अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं 06276-222225 किसी भी घटना की सूचना दे सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं, मतदान करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे महिलाओं में काफी निराशा है. काफी महिलाएं आक्रोशित दिख रही हैं. वहीं, इस बीच एक बुजुर्ग महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. इस चुनाव में महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.