ETV Bharat / state

पत्रकार से मारपीट करने वाले JDU सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी, अस्पताल जाकर पूछा हाल - JDU MP AJAY MANDAL APOLOGIZED

पत्रकार से मारपीट करने वाले जेडीयू सांसद अजय मंडल ने माफी मांग ली है. अस्पताल जाकर उन्होंने घायल पत्रकारों से हाल-चाल भी जाना.

JDU MP Ajay Mandal apologized
सांसद अजय मंडल ने पत्रकार से माफी मांगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 9:27 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:32 AM IST

भागलपुर: 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा विवाद के बाद पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट करने के कारण लगातार विवादों में चल रहे जेडीयू सांसद अजय मंडल ने आखिरकार माफी मांग ली है. रविवार को उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल पत्रकारों से मुलाकात की और खेद प्रकट किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी नहीं होगी.

अस्पताल में जाकर की मुलाकात: जेडीयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप था. इस घटना के बाद से ही पत्रकार संगठनों और विभिन्न समूहों की ओर से सांसद से लगातार माफी की मांग की जा रही थी. आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों के साथ-साथ बीजेपी के भी कई नेताओं ने इस घटना को लेकर जेडीयू सांसद की आलोचना की थी.

अस्पताल जाकर अजय मंडल ने पत्रकार से माफी मांगी (ETV Bharat)

क्या बोले पत्रकार?: अस्पताल में भर्ती पत्रकार सुमित कुमार ने बताया कि सांसद अजय मंडल उनका कुशलक्षेम जानने आए थे. सांसद ने उनको आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं दोहराई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पत्रकारों का इलाज दिल्ली एम्स में कराया जाएगा.

"29 जनवरी को सांसद अजय मंडल और उनके सहयोगियों द्वारा मुझ पर और मेरे साथी सुमित पर हमला किया गया था. अब सांसद अस्पताल आए और माफी मांगी है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि जो चार लोग उस दिन उनके साथ थे, वे आगे उनके साथ नजर नहीं आएंगे."- कुणाल शेखर, पीड़ित पत्रकार

JDU MP Ajay Mandal apologized
पत्रकार से हाल-चाल पूछते भागलपुर सांसद अजय मंडल (ETV Bharat)

सांसद ने सवालों से किया किनारा: जब अस्पताल में पत्रकारों से मुलाकात के बाद सांसद बाहर निकले तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना को लेकर सवाल किया. उनसे पूछा गया कि क्या वे 29 जनवरी की घटना को अपनी गलती मानते हैं? लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल इतना कहा, 'एक घर में बर्तन रहते हैं तो आवाज आती ही है.'

माफी पर क्या बोले सांसद?: अजय मंडल ने आगे कहा कि जब दोनों पत्रकार स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे, तब वे उनके घर भी जाएंगे और सारे सवालों के जवाब देंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने पहले पत्रकारों पर बॉडीगार्ड से हथियार छीनने का आरोप लगाया था तो इस पर भी उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा. हालांकि जब पत्रकारों ने सांसद अजय मंडल से सवाल पूछने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने पत्रकारों से गुत्थमगुत्थी कर दी और सवाल पूछने में बाधा डालते रहे.

"झंझट हो गया था हमारे कुछ पत्रकार भाइयों से, उन्हीं को गले लगाने आए थे. हम पत्रकारों को नहीं अपने लोगों को गाली दे रहे थे. बाद में सभी बातों की जानकारी ली. हम जब कुणाल के घर आएंगे तो फिर बात करेंगे."- अजय कुमार मंडल, जेडीयू सासंद, भागलपुर

ये भी पढे़ं:

JDU सांसद अजय मंडल पर FIR, बोले- 'सही बात है हमने गाली दी थी लेकिन..'

RJD बोली- 'नीतीश कुमार का इकबाल खत्म' JDU सांसद अजय मंडल पर आरोप, पत्रकार को पीटा, गालियां भी दीं

भागलपुर: 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा विवाद के बाद पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट करने के कारण लगातार विवादों में चल रहे जेडीयू सांसद अजय मंडल ने आखिरकार माफी मांग ली है. रविवार को उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल पत्रकारों से मुलाकात की और खेद प्रकट किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी नहीं होगी.

अस्पताल में जाकर की मुलाकात: जेडीयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप था. इस घटना के बाद से ही पत्रकार संगठनों और विभिन्न समूहों की ओर से सांसद से लगातार माफी की मांग की जा रही थी. आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों के साथ-साथ बीजेपी के भी कई नेताओं ने इस घटना को लेकर जेडीयू सांसद की आलोचना की थी.

अस्पताल जाकर अजय मंडल ने पत्रकार से माफी मांगी (ETV Bharat)

क्या बोले पत्रकार?: अस्पताल में भर्ती पत्रकार सुमित कुमार ने बताया कि सांसद अजय मंडल उनका कुशलक्षेम जानने आए थे. सांसद ने उनको आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं दोहराई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पत्रकारों का इलाज दिल्ली एम्स में कराया जाएगा.

"29 जनवरी को सांसद अजय मंडल और उनके सहयोगियों द्वारा मुझ पर और मेरे साथी सुमित पर हमला किया गया था. अब सांसद अस्पताल आए और माफी मांगी है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि जो चार लोग उस दिन उनके साथ थे, वे आगे उनके साथ नजर नहीं आएंगे."- कुणाल शेखर, पीड़ित पत्रकार

JDU MP Ajay Mandal apologized
पत्रकार से हाल-चाल पूछते भागलपुर सांसद अजय मंडल (ETV Bharat)

सांसद ने सवालों से किया किनारा: जब अस्पताल में पत्रकारों से मुलाकात के बाद सांसद बाहर निकले तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना को लेकर सवाल किया. उनसे पूछा गया कि क्या वे 29 जनवरी की घटना को अपनी गलती मानते हैं? लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल इतना कहा, 'एक घर में बर्तन रहते हैं तो आवाज आती ही है.'

माफी पर क्या बोले सांसद?: अजय मंडल ने आगे कहा कि जब दोनों पत्रकार स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे, तब वे उनके घर भी जाएंगे और सारे सवालों के जवाब देंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने पहले पत्रकारों पर बॉडीगार्ड से हथियार छीनने का आरोप लगाया था तो इस पर भी उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा. हालांकि जब पत्रकारों ने सांसद अजय मंडल से सवाल पूछने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने पत्रकारों से गुत्थमगुत्थी कर दी और सवाल पूछने में बाधा डालते रहे.

"झंझट हो गया था हमारे कुछ पत्रकार भाइयों से, उन्हीं को गले लगाने आए थे. हम पत्रकारों को नहीं अपने लोगों को गाली दे रहे थे. बाद में सभी बातों की जानकारी ली. हम जब कुणाल के घर आएंगे तो फिर बात करेंगे."- अजय कुमार मंडल, जेडीयू सासंद, भागलपुर

ये भी पढे़ं:

JDU सांसद अजय मंडल पर FIR, बोले- 'सही बात है हमने गाली दी थी लेकिन..'

RJD बोली- 'नीतीश कुमार का इकबाल खत्म' JDU सांसद अजय मंडल पर आरोप, पत्रकार को पीटा, गालियां भी दीं

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.