Motihari News: नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. वहीं मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या 35 में उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. ढ़ाका नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भीषण गर्मी के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. जिसमें महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. ढ़ाका नगर परिषद और केसरिया नगर पंचायत में एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं. जहां सेल्फी प्वाइंट भी बने हैं. ढ़ाका नगर परिषद के 25 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है और कुल 46 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. सभापति और उपसभापति के अलावा 25 वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर कुल 118 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला कुल 29377 मतदाता करेंगे. जिसमें कुल 14300 महिला मतदाता, 15076 पुरुष मतदाता और एक थर्ड जेंडर हैं।ढ़ाका नगर परिषद के हो रहे चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए 18,उपमुख्य पार्षद पद के लिए 12 और 25 वार्डों के पार्षद पद के लिए 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं केसरिया नगर पंचायत के 11 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर कुल 20 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है.