Patna News: विश्व हिंदू परिषद ने किया आतंकवाद का पुतला दहन, आतंकवादी संगठनों के खिलाफ प्रदर्शन - पटना में आतंकवाद का पुतला दहन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः राजधानी के पटनासिटी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूह में उपद्रवियों द्वारा कांवरियों के ऊपर हमले से पूरे देश में आक्रोश है. इसे लेकर पटना में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक के पास आतंकवाद का पुतला दहन किया. साथ ही भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम अपने देश में ही दिनों दिन टूटते जा रहे है, हमें एकजुट होना होगा. हमें आतंकवाद से लड़ने के लिए हम सभी हिंदू संगठन को एक होना होगा, ताकि हम सभी का मुंह तोड़ जबाब दे सकें, क्योंकि हमारा मकसद है आतंकवाद को अपने देश से खत्म करना. इस मौके पर बजरंग दल के संगठन मंत्री गंगाधर गिरी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से कांवरियों के जत्थे पर हमला किया गया उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं, पूरे देश में इस घटना से आक्रोश व्याप्त है हम सभी हिंदू संगठन से अपील करते हैं कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर उनका मुंह तोड़ जवाब देना होगा.