Muzaffarpur News: 'यूपी बिहार में नाम बा..रंगदारी करत खुलेआम बा..' गाने पर रील बनाकर किया वायरल - हथियार के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: पुलिस प्रशासन चाहे जितनी भी दावे कर ले, लेकिन हथियारों के साथ प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. आये दिन इस तरह की खबरें आती ही रहती है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां हथियार के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भोजपुरी गाने पर बाइक सवार दो युवक रील बना रहे हैं. दोनों बिना किसी डर भय के आराम से रील बना रहे हैं. उक्त लड़के का सोशल साइट्स पर हथियार के साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि लड़का शिवम उर्फ बिट्टू है, जो जटोलिया पंचायत के गोपिनाथपुर का रहने वाला है. इस वीडियो के संबंध में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनन्द ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामला कई वर्ष पुराना है. जिसमे युवक जेल भी जा चुका है. वहीं दूसरी ओर परिजनों और स्थानीय लोगों की माने तो आपसी रंजिश में पुराने मामले को तूल दिया जा रहा है.