Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन के लिए पंडितों ने किया स्वस्ति वाचन पाठ, तब हुई हावड़ा के लिए रवाना - Vande Bharat Express
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2023/640-480-19595153-thumbnail-16x9-vande.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 24, 2023, 4:15 PM IST
पटना : बिहार की राजधानी पटना से हवाड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई गई. पूरे विधिविधान से पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर मंत्रोच्चार के लिए पंडितों को भी बुलाया गया था. इस अवसर पर पहुंचे ब्राह्मणों ने बातचीत के दौरान बताया कि हमलोगों को काफी खुशी हो रही है. स्वस्ति वाचन से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद सभी पंडितों स्वस्ति पाठ किया. फिर इनमें से एक ने कहा कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में आने जाने में लोगों को अब काफी सुविधा मिलेगी. अब कोई परेशानी नहीं होगी. यहां से भी लोग कोलकाता जाकर दशहरा देख पाएंगे. किराया को लेकर एक पंडित ने कहा कि किराया अभी उस तरह का नहीं है कि सब लोग इसका किराया भर सके. फिर भी आधुनिक भारत का यह ट्रेन हमलोगों के लिए जरूरी है, क्योंकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में ट्रेन से काफी कम समय लगेगा. इसलिए हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा.