Independence Day 2023: तिरंगा यात्रा निकालकर उरी में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी को दी श्रद्धांजलि - Gaya News
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: देश के जम्मू-कश्मीर में के उरी में शहीद हुए सुनील कुमार विद्यार्थी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तिरंगा यात्रा निकालकर लोग जिले के परैया प्रखंड स्थित उनके गांव बोकनारी पहुंचे, जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सुनील कुमार विद्यार्थी अमर रहे के लोगों ने नारे भी लगाए. तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का जज्बा लोगों के बीच जगाया गया. यह तिरंगा यात्रा भाजपा प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी के नेतृत्व में निकाला गया. इस मौके पर अमित कुमार दांगी ने कहा कि जिले के गुरुआ विधानसभा से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए अमर शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी के गांव पहुंची है. इस दौरान उनके स्मारक पर हमलोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उनकी माता, पत्नी व बच्चे को भी सम्मानित किया गया है. भाजपा के द्वारा पूरे देश में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. शहीदों के गांव पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है.