Tejashwi Yadav Birthday : धनरूआ के महादलित बस्ती में मना तेजस्वी यादव का जन्मदिन, बच्चों के बीच कॉपी कलम वितरित - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 9, 2023, 11:02 PM IST
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34 वां जन्मदिन है. इसको लेकर बिहार के तमाम प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में धनरूआ प्रखंड के महादलित बस्ती में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. तेजस्वी यादव का 34वां जन्मदिन के मौके पर धनरूआ प्रखंड के गोसाई टोला महादलित बस्ती में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य चंदन यादव प्रखंड उप प्रमुख प्रेम कुमार और रजत के प्रखंड अध्यक्ष अमित कई कार्यकर्ता शामिल रहे और इस मौके पर स्लम इलाके की सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे शामिल रहे. हर्षोल्लास के साथ बच्चों के बीच के केक काटकर बच्चों को खिलाया गया. उसके बाद कॉपी कलम पेंसिल बच्चों के बीच वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य चंदन यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले लालू प्रसाद यादव गरीबों के आवाज थे. पिछड़ा, अति पिछड़ा वंचितों के लिए आवाज बनने वाले लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. ऐसे में तेजस्वी यादव भी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. बेरोजगारों के लिए रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में महादलित बस्ती में उन बच्चों के बीच के काटकर जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य के मुख्यमंत्री हैं और गरीबों के लिए सेवा करते आ रहे हैं. ऐसे में महादलित बस्ती में हम सबों ने केक काटकर बच्चों को खिलाया है और किताब, कॉपी, कलम का वितरण किया है.
ये भी पढ़ें : Tejashwi Yadav birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी, राजद कार्यालय में 34 पाउंड का केक काटकर मनाया जन्मदिन
ये भी पढ़ें : Tejashwi Yadav Birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी, घर में परिवार के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन