Supaul News: 'सुपौल से अररिया तक 5 हजार करोड़ से ग्रीनफील्ड फोरलाइन सड़क बनेगी', शाहनवाज हुसैन - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
सुपौल: नौ साल में पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने बहुत बड़ा तोहफा सुपौल को दिया है. नरेन्द्र मोदी व नीतीन गड़करी को सुपौल के लोग जिंदगी भर भूला नहीं सकते. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहीं. वे सुपौल में अपने आवास पर पत्रकार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हुए मोदी सरकार ने परसरमा से अररिया तक करीब 107 किमी का नया ग्रीन फील्ड फोरलेन हाईवे दिया है. वर्तमान एनएच-327 ई के उत्तर में सुपौल एवं अररिया जिले को जोड़ता हुआ ग्रीन फील्ड कोरीडोर फोरलेन बनेगा. यह बनने से दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा जिलों का बंगाल, झारखंड एवं उत्तर पूर्व से कनेक्शन बढ़ेगा. इससे व्यापार व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उत्तर बिहार के इस कनेक्शन से संपूर्ण बिहार विकास के पथ पर बढ़ेगा. यह हाईवे इस क्षेत्र के परसरमा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पिपरा पिलुवाहा, सीरसियाकला, रानीगंज, लक्ष्मीपुर, रजोहर एवं अररिया को जोड़ते हुए गलगलिया तक यातायात को सुगम करेगा.