Women Reservation Bill: 'जब शरद यादव ने कहा था- मेरी सीट रिजर्व हो जाएगी तो...फिर OBC की आवाज कौन उठाएगा'- सुभाषिनी अली - अली अनवर की किताब का विमोचन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2023, 9:09 PM IST
पटना: महिला आरक्षण बिल पारित किया जा चुका है. पिछड़ों की भागीदारी को लेकर बहस छिड़ी है. सीपीआईएम पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने कहा कि राजनीतिक दलों की मनसा पिछड़े-अति पिछड़े समुदाय से आने वाली महिलाओं को आरक्षण देने की नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार शरद यादव से मैंने आरक्षण देने को लेकर बातचीत की थी तो उन्होंने कहा था कि बिना आरक्षण के ही पिछड़े समुदाय से 40% को हिस्सेदारी मिली हुई है. अगर पिछड़े समुदाय से आने वाली महिलाओं को आरक्षण दे दिया और हम जैसे लोगों की सीट रिजर्व हो गयी तो पिछड़ों की आवाज कौन उठाएगा. सुभाषिनी अली राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में पसमंदा मुसलमानों की स्थिति पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने पहुंची थी. इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर द्वारा रचित संपूर्ण दलित आंदोलन पसमांदा तसब्बुर पुस्तक का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर सुभाषिनी अली और संदीप पांडे ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि धर्म को राजनीति से अलग करने की दरकार है. सभी धर्म के दलितों की पीड़ा एक जैसी है. इस पुस्तक में हमने उनके दर्द को चित्रित करने की कोशिश की है.