बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अंतर्गत ठकराहा प्रखंड में एक किसान की पूरी मेहनत पर तब पानी फिर गया, जब जिला प्रशासन ने तकरीबन 8 एकड़ खेत में लगे गन्ने की फसल को जब्त कर लिया. दरअसल बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय गंडक दियारा पार के ठकराहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने गए थे.
बगहा में सरकारी जमीन पर कब्जा : इसी दौरान उनको जानकारी मिली कि गंडक नदी किनारे कृषि विभाग की सरकारी जमीन पर एक किसान ने वर्षों से अवैध कब्जा जमा रखा है और उस पर खेती कर रहा है. फिर क्या था जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित कर उस जमीन को प्रशासन ने सरकारी खाते में जब्त कर लिया.
किसान की फसल जब्त: उक्त खेत में लाखों रुपए का गन्ना लगा हुआ था जो, अब सरकारी राजस्व में जमा होगा. इस तरीके से किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. बता दें कि जिलाधिकारी ठकराहा में अंचल सह प्रखंड कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
"ठकराहा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए 16 करोड़ की लागत से नया भवन बनेगा. इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. इस निरीक्षण के क्रम में एक स्थानीय किसान द्वारा कृषि विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी. जिसको गन्ना की फसल समेत जब्त कर लिया गया है. इस खेत में लगे गन्ना को अब कृषि विभाग चीनी मिल में भेजेगी और इससे जो आमदनी होगी वह सरकारी खाते में जमा की जाएगी."- दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया
सूद समेत देनी होगी राशि : जिला प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. संभावना जताई जा रही है कि इलाके में कई किसानों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. लिहाजा प्रशासन इन जमीनों को चिह्नित कर उस पर अपना कब्जा जमाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की जमीन तो जब्त होगी ही, इसके अलावा कब्जेधारियों से अब तक का हर्जाना भी वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें
अधिकारियों के साथ मिलकर बेच दी 2 सरकारी स्कूलों की जमीन, बिहार में भू-माफियाओं का कारनामा
मोतिहारी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन के अतिक्रमण को हटाया गया