Chapra News : 'मेडल लाओ और नौकरी पाओ, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है सरकार', मंत्री जितेंद्र राय ने की अपील - छपरा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/640-480-20003773-thumbnail-16x9-khel.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Nov 11, 2023, 9:32 PM IST
छपरा: बिहार के छपरा में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक और सूबे के खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करा रही है. अब राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम चल रहा है. खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह राजेंद्र स्टेडियम छपरा में खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार ओलंपिक में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी एसडीओ तक बनाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के भविष्य के प्रति हमेशा चिंतित रहते हैं. खेल के क्षेत्र में हमारी सरकार खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देगी. बशर्ते खिलाड़ी मन लगाकर खेलें. मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार सरकार जितना खेल के क्षेत्र में काम कर रही है. अगर केंद्र सरकार का सहयोग रहता तो बिहार देश में पहली पंक्ति में शामिल रहता. मंत्री ने कहा कि सारण में एक साल के अंदर सभी शेष बचे प्रखण्डों में खेल स्टेडियम बन जाएंगे और वहां सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी. बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सरकार उसे निखारने का भरपूर प्रयास कर रही है. समापन समारोह में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, सागर नौसेरेवन सहित खेल संघों के प्रतिनिधि खिलाड़ी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : Saran News: एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, 22 जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल