Bihar Teacher Recruitment : माध्यमिक शिक्षक संघ का कल विराट धरना प्रदर्शन, विधानसभा का होगा घेराव - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में शिक्षक नियमावली को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. मंगलवार को पटना में एक बार फिर प्रदर्शन किया जाएगा. बिना परीक्षा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. 11 जुलाई को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ बिहार राज्य पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं अन्य शिक्षक संघों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है. हजारों की तादाद में नियोजित शिक्षक पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर मंगलवार 11:00 बजे पहुंच जाएंगे और अपनी मांगों को लेकर के विधानसभा मार्च करेंगे. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तमाम शिक्षक संगठन 11 जुलाई के इस विशाल धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं. सभी विद्यालयों से 2 से 5 की संख्या में नियोजित शिक्षक प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए पटना पहुंच रहे हैं.