Cleanliness Drive In Bettiah: झाड़ू लगाकर अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश, देखें VIDEO - Special Cleanliness Campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 2:03 PM IST
बेतियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक अक्टूबर को विशेष स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा हैं. इस विशेष स्वच्छता दिवस के विशेष अभियान में पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय में डीएम दिनेश राय और पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. बापू के कर्मभूमि से डीएम ने साफ सफाई को लेकर बड़ा संदेश दिया है. जिले में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से लोग घर से लेकर पास-पड़ोस, सड़क, सार्वजनिक स्थान और कार्यालय को साफ सुथरा बनाने में योगदान दिया. लोग सड़कों की सफाई करते दिखे. स्वच्छता के इस विशेष अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी अमरकेश डी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. डीएम ने साफ-सफाई को लेकर बड़ा संदेश दिया है. कहा कि जैसे हमलोग अपने आप घर की साफ सफाई करते हैं. उसी तरह से अपने आसपास सड़क, नाली की भी सफाई करें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में एक अक्टूबर को विशेष स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में भागने लेने की अपील की है.