Patna News: सिख श्रद्धालुओं ने निकाला होला मोहल्ला, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में सिख श्रद्धालुओं ने होला मोहल्ला निकाला. सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने आज के दिन ही आनन्दपुर साहिब पंजाब में होला मोहल्ला निकाला था. पटनासिटी के तख्त श्री हर मंदिर जी पटना साहिब में सिख श्रद्धालुओं ने होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां सिख श्रद्धालुओं ने पंज प्यारे की अगुआई में नगर कीर्तन निकाला, जो नगर भ्रमण करता हुआ, वापस तख्त हर मंदिर साहिब पहुंचा. दसमेश पिता गुरु गोविन्द सिंह महाराज ने होली को लेकर होला मोहल्ला निकाला था. तब से लेकर आज तक उस परम्परा को लोग निभाते आ रहे हैं.