thumbnail

Bihar Politics: 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिंदे सरकार को बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं'-RJD

By

Published : May 11, 2023, 9:04 PM IST

पटना: राजद‌ के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए गए महत्वपूर्ण फैसले में जिस प्रकार दिल्ली के उप राज्यपाल और महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल पर टिप्पणियां की है, उससे एक बार फिर यह साबित हो जाता है कि किस प्रकार देश में संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ खुलेआम छेड़छाड़ किया जा रहा है. राजद प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आज के दोनो फैसलों ने यह साबित कर दिया है कि देश में अभी भी संविधान जिन्दा है. महाराष्ट्र में जिस प्रकार सारे संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी ( एमवीए) की सरकार को गिरा कर एकनाथ शिंदे की सरकार बनाई गयी उसने न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार किया बल्कि संवैधानिक व्यवस्था की भी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें स्वत: इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.