CM Nitish Cabinet Meeting: चौथे कृषि रोडमैप पर लगी मुहर, 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ की स्वीकृति - कैबिनेट की बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को अट्ठारह एजेंडे पर मुहर लगी है. चौथे कृषि रोड मैप 2023-28 के लिए 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाने और इनकी रोकथाम के लिए राज्य के प्रत्येक जिला रेल सहित में बिहार पुलिस अंतर्गत कुल 44 साइबर पुलिस थानों का सृजन की स्वीकृति दी गई है. नए थाने के लिए 660 विभिन्न वर्ग के पदों का सृजन किया जाएगा. उसकी भी स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन आदि के भुगतान के लिए 35 अरब 51 करोड़ 5 लाख सहायक अनुदान मद में स्वीकृति. बिहार रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2023 को लागू किए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने पर मुहर लगी है. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मियों के उपादान की राशि 10 लाख करने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा कई और ऐजेंडे पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है. कैबिनेट के फैसले के बारे में अपर मुख्य सचिव कैबिनेट विभाग सिद्धार्थ ने विस्तृत रूप से जानकारी दी.