Shikshak Niyamawali : 'अशिक्षित शिक्षा मंत्री 11 महीने में शिक्षक भर्ती नियमावली में 8 बार संशोधन कर चुके हैं'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार में लगातार शिक्षा व्यवस्था में गिरावट आ रही है और शिक्षक सड़कों पर है. बीजेपी सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर है. ऐसे में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. संजय जयसवाल ने कहा है कि 11 महीने में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जो-जो काम किया है. उससे अगर उनको सबसे अशिक्षित शिक्षा मंत्री माना जाए तो कोई गलत नहीं होगा. क्योंकि यह बयान देना कि बिहार के बच्चे सफिसिएंट क्वालीफाइड नहीं है. दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अपने विधायक और सांसदों से मुलाकात पर कसा तंज किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अपनी जमीन खिसक गई है यह उन्हें समझ आ गया है. नीतीश कुमार को पता चल चुका है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले कभी विधायकों और सांसदों के साथ बात नहीं की. बीजेपी का स्टैंड है कि बीजेपी अब अपने साथ नहीं लेगी. महागठबंधन में नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री ना बना दे इसलिए विधायक सांसदों से मिल रहे हैं.