chandrashekhar azad jayanti: सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2023/640-480-19075487-thumbnail-16x9-saran.jpg)
सारणः बिहार के सारण में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से अमर शहीद चंदशेखर आजाद की जयंती पर बालू से आकर्षक कलाकृति बनाई है. रविवार को अशोक ने घंटो मशक्कत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनाई गई है. गौरतलब है कि सारण के अशोक नित्य नए नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. घंटों की मेहनत के बाद यह सुंदर कलाकृति तैयार होती है. उनके साथी भी साथ में काम करते हैं. वे प्रत्येक महापुरुषों और अन्य लोगों की तथा कई अन्य विषयों पर भी कलाकृति बनाते हैं. उन्हें बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे, लेकिन आज उनका मुख्य पेशा बन चुका है. बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने का ट्रेनिंग भी देते हैं. अशोक एक अच्छे गोताखोर और तैराक भी है.