Jehanabad News: बीच बैठक में महागठबंधन के कार्यकर्ता भिड़े, हाथापाई की आ गई नौबत - जहानाबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर रविवार को जहानाबाद के कोर्ट एरिया स्थित एक निजी हॉल में महागठबंधन के कार्यकर्ता और नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जदयू सांसद, माले विधायक के साथ साथ राजद के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. बीच बैठक में किसी बात को लेकर आपस में ही 2 कार्यकर्ता भिड़ गए. इस कारण काफी देर तक हंगामा होता रहा, जिसके कारण अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि काफी देर के बाद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया और बैठक आयोजित की गई. एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग महागठबंधन में एमएलसी चुनाव को लेकर मनमानी करना चाहते हैं. किसी का विरोध किया गया तो वह कार्यकर्ता से उलझ गए. इस कारण 2 कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. मामला आपस में ही मारपीट करने तक पहुंच गया.