Bihar Politics: 'बिना दांत वाला शेर है BJP', लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर RJD - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17962955-thumbnail-4x3-shyamrajak.jpg)
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच (CBI investigation against Lalu Yadav) को लेकर राजद ने भाजपा पर निशाना साधा. RJD राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा है कि BJP केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी ने ईडी और सीबीआई को अपना विंग बना लिया है. इसमें सीबीआई का कोई दोष नहीं है. हम लोग अंग्रेजों का साथ देने वाले लोग नहीं हैं. हम लोगों ने आपातकाल को भी झेला है और कई महीने जेल भी रहे. हम लोग उससे डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी उस शेर के भांति हो गया है, जिसे दांत नहीं है. एक कंगन रखकर लोगों का शिकार करती है.