Bihar Caste Census: हाईकोर्ट से स्टे लगने पर बोले RJD प्रवक्ता- 'जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है' - बिहार में जातीय गणना पर रोक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक लग गई है. जाति गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने आज अंतरिम आदेश जारी कर दिया है. आगामी 3 जुलाई को इसकी सुनवाई होनी है. ऐसे में विभिन्न दलों के प्रवक्ता कई तरह के अपनी अपनी राय देते नजर आ रहे हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Yadav) ने कहा कोर्ट के डिसीजन पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन यह जाति आधारित गणना पर लगी रोक गरीबों के हक वाली हो सकती है. इस पर आयोग गठन होना चाहिए. बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा और आखिरी चरण चल रहा था. लेकिन लगातार इस पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. ऐसे में पटना हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर जाति गणना पर लगा दिया है. राजद प्रवक्ता ने कहा जो हो रहा है, वह अच्छा नहीं है. गरीबों के हित में फैसला होना चाहिए था.