Motihari News: पीएम मोदी का पुतला जलाने के दौरान बाल बाल बचे राजद नेता, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन (Effigy of PM Narendra Modi burnt in Motihari) किया गया. इस दौरान राजद नेता झुलसने से बच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. सीबीआई ने तेजस्वी यादव पर चार्टशीट दाखिल किए के विरोध में जिला राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया था. राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता कचहरी चौक पर पहुंचे थे. जहां नारेबाजी के बाद पुतला में आग लगाने के दौरान आग की लपटों से राजद के प्रदेश स्तरीय नेता संजय निराला बाल-बाल बच गए. जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का गलत उपयोग कर रही है. पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जबरदस्ती दबाब बनाकर तेजस्वी यादव पर चार्टशीट दाखिल करने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इसी के विरोध में पुतला दहन किया जा रहा है.