Bageshwar Baba: 5 लाख से ज्यादा की जुटेगी भीड़, बोले गिरिराज- 'बाबा का विरोध करने वाले नहीं टिकेंगे' - पटना में बाबा बागेश्वर का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18431064-thumbnail-16x9-pat11.jpg)
पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष के कई मंत्री और बड़े नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ लोग तो उनके आगमन का जोरदार विरोध भी कर रहे. इस बीच फायर ब्रॉड बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि नौबतपुर में नौबतपुर ही नहीं पूरे विक्रम पाली के लोग आएंगे. 5 लाख से कम की भीड़ नहीं होगी. यहां एक सनातन समुद्र होगा. कोई विरोध करने वाला इस समुद्र के आगे नहीं ठहरेगा. गिरिराज सिंह ने कहा बजरंग दल को बैन करने की बात करेंगे बिहार में और पीएफआई को संरक्षण देंगे. वाह यही इनकी राजनीति है. ऐसे राजनीति करनेवाले को जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग वहां आ रहे हैं. बाबा को सुनेंगे ऐसे में कोई विरोध नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा की बिहार में तुष्टिकरण को राजनीति हो रही है. जनता देख रही है की कौन क्या कर रहा है. समय आने पर ऐसे लोगों को जनता जवाब देने का काम करेगी.
TAGGED:
Bageshwar Baba