भागलपुर: बिहार के भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में खुदाई के दौरान एक प्राचीन प्रतिमा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह प्रतिमा भगवान विष्णु की है. मूर्ति करीब डेढ़ फुट ऊंची बताई जा रही है.अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रतिमा दो हजार साल पुरानी है. मूर्ती को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
भागलपुर में मिली विष्णु की मूर्ती: फतेहपुर गांव निवासी ललन मंडल अपने निजी आवास के निर्माण के लिए खुदाई करा रहे थे. तभी मजदूरों को जमीन के अंदर ठोस पदार्थ होने का एहसास हुआ. जब उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो एक अद्भुत प्रतिमा दिखाई दी. खुदाई के दौरान प्रतिमा को हल्की क्षति भी पहुंची है.
![भागलपुर में मिली भगवान विष्णु मूर्ती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23523820_bhagalpur1.jpg)
थाने में रखी गई प्रतिमा: घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को अपने संरक्षण में ले लिया. बाद में इसे थाना परिसर में रखा गया. भागलपुर संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि यह प्रतिमा 7वीं शताब्दी की दुर्लभ मूर्ति है और इसे संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा.
"यह मूर्ति दो हजार वर्ष पुरानी हो सकती है. इससे मिलती-जुलती प्रतिमा नवादा में भी मिली थी. जिसे वासुदेव की मूर्ति माना गया था. हालांकि, इस प्रतिमा की सटीक पहचान के लिए और शोध की आवश्यकता है." - शिव कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष, भागलपुर संग्रहालय
ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की जरूरत: विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन ने भागलपुर के जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रूप से संग्रहालय में संरक्षित किया जाए. फिलहाल, प्रतिमा के संरक्षण को लेकर प्रशासनिक कवायद जारी है.
ये भी पढ़ें
मिट्टी खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा, पूजा करने के लिए जुटे लोग