Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना, सेवई और फल से सजा सब्जीबाग और न्यू मार्केट - न्यू मार्केट दुकानदारों को अच्छा व्यापार की उम्मीद
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: रमजान का पाक महीना कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मुसलमानों के लिए यह बेहद खास माना जाता है. पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं. रमजान को लेकर सब्जीबाग और न्यू मार्केट दुकानदारों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. रमजान के मौके पर सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स का बाजार सज गया है. इस महीने में लोग पहले से ही खरीदारी करना शुरू कर देते हैं. दुकानदारों ने कहा कि दो-चार दिन के बाद बाजार में रौनक बढ़ जाएगी. ईद पर सेवई का डिमांड ज्यादा होती है क्योंकि सेवई के बिना ईद का त्योहार पूरा नहीं माना जाता है. इसी को लेकर शहर के चौक चौराहों पर सेवइयों की दुकान सजने लगी है. दुकानदारों के द्वारा भी पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है. बाजारों में सेवइयां कई प्रकार की है. घी की सेवई, रिफाइंड की सेवई और हैंडमेट स्टॉक कर लिया गया है. दुकानदारों को उम्मीद है कि अच्छा व्यवसाय होगा.